Cheapest Electirc car : ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, एकबार चार्ज करने पर करवा देती है इतना लंबा सफर
https://ift.tt/O0p6vbK
Cheapest Electirc car : टाटा मोटर्स की पॉप्युलैरिटी बीते कुछ समय में काफी बढ़ी है l यही कारण है कि एक कार निर्माता ब्रैंड के तौर पर कंपनी लगातार मार्केट में नए मॉडल लॉन्च कर रही है l इसी को आगे बढ़ाते हुए टाटा मोटर्स ने अपनी पॉप्युलर इलेक्ट्रिक व्हीकल टाटा टिगोर का नया मॉडल भारत में लॉन्च करने उतारने वाली है। इस कार को कंपनी वर्तमान मॉडल से ज्यादा रेंज के साथ लॉन्च करेगी l बता दें कि अभी टिगोर की ईवी के रेंज 306 km की है l अब कम्पनी इसे बढ़ाकर 375-400KM तक ले जाएगी। यह कार लॉन्ग रेंज के साथ इस सेगमेंट में काफी कॉम्पटिशन क्रिएट करने वाली है।
भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
टाटा मोटर्स 400KM तक की तगड़ी रेंज के साथ इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगा l इसकी कीमत 12.24 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल 13.24 लाख रुपये तक पहुंच सकती है l इतने कम पैसों के साथ ये कार इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनी जाएगी l हालांकि कंपनी ने हाल ही में इस कार की कीमत में बढ़ोतरी की थी l इसके बाद से Tigor EV XE की कीमत 11.99 लाख रुपये से बढ़कर 12.24 लाख रुपये कर दी गई।
फिर, Tigor EV XM वेरिएंट की कीमत पहले 12.49 लाख रुपये थीं जिसे बढ़ा कर 12.74 लाख रुपये कर दी गईं l वही टिगोर इलेक्ट्रिक कार की टॉप वेरिएंट Tigor EV XZ+ की कीमत 12.99 लाख रुपये थीं l जिसे बढ़ा कर अब 13.24 लाख रुपये कर दी है l आपको बता दें कि Tigor EV ने अबतक फिलहाल XE, XM, XZ+ और XZ+ Dual Tone जैसे 4 वेरिएंट्स में पेश किया गया है।
The post Cheapest Electirc car : ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, एकबार चार्ज करने पर करवा देती है इतना लंबा सफर appeared first on INDEPENDENT NEWS.
from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/dvgknmC
via IFTTT
Comments
Post a Comment