AirAsia India Splash Offer : हवाई जहाज से यात्रा करना चाहते हैं तो ये है सुनहरा मौका, ये कंपनी दे रही 1497 रुपए में हवाई सफर का मौका
https://ift.tt/9L7BEke
AirAsia India Splash Offer : अपने जीवन में सभी एक ना एक बार हवाई यात्रा जरूर करना चाहते हैं l पर पैसों कि कमी उनको हमेशा रोक देती है l लेकिन AirAsia India ने ऐसा ऑफर दिया है कि आप खुश हो उठेंगे l यदि आपने कभी हवाई यात्रा नहीं की हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है क्योंकि सिर्फ 1,497 रुपये किराया देकर देश घूम सकते हैं l मात्र 1,497 रुपये शुरुआती किराये के साथ एयर एशिया इंडिया ने दिल्ली-जयपुर जैसे घरेलू रूट पर एक स्प्लैश सेल लॉन्च की है। अपनी वेबसाइट पर जानकारी साझा करते हुए AirAsia ने बताया कि स्प्लैश सेल ऑफर सिर्फ 7-10 जुलाई, 2022 के बीच होने वाली बुकिंग पर वैलिड है। यह लिमिटेड ऑफर है ,जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर चल रही है l इस स्प्लैश सेल के तहत सिर्फ 26 जुलाई, 2022 से लेकर 31 मार्च, 2023 के बीच यात्रा की जा सकती है l आपको बता दें कि सिर्फ I5 घरेलू उड़ानों पर AirAsia India का यह ऑफर लागू होगा l
AirAsia India में किसका कितना हिस्सा
रिपर्ट्स के मुताबिक़,AirAsia India एयरलाइंस में टाटा संस की 83.67 प्रतिसद की हिस्सेदारी है l बाकी हिस्सेदारी एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (AirAsia Investment Limited) के पास है और AAIL मलेशिया के एयरएशिया समूह का हिस्सा है l इस ऑफर के बारे में अपनी वेबसाइट पर जानकारी साझा करते हुए AirAsia ने बताया कि इस ऑफर के तहत सीटें सीमित हैं l इसका मतलब यह है कि इस सेल में टिकटें सभी तारीख, फ्लाइट्स या रूट्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगी l ये ऑफर सिर्फ चुनिंदा रूट्स और फ्लाइट्स में ही लागू होगा l
इन पांच शहरों के लिए शुरू होगी उड़ानें
बता दें कि ,अभी कुछ दिनों पहले ही AirAsia India ने यूपी की राजधानी लखनऊ से देश के पांच प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी l ये उड़ानें पांच अगस्त से लखनऊ से दिल्ली,कोलकाता,मुंबई,गोवा और बेंगलुरू के लिए AirAsia India की फ्लाइट संचालन करेगी l रोजाना इन शहरों के लिए लखनऊ फ्लाइट उपलब्ध कराएगी l
The post AirAsia India Splash Offer : हवाई जहाज से यात्रा करना चाहते हैं तो ये है सुनहरा मौका, ये कंपनी दे रही 1497 रुपए में हवाई सफर का मौका appeared first on INDEPENDENT NEWS.
from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/RJOgFrL
via IFTTT
Comments
Post a Comment