UP Board Marksheet Update 2022 : UP Board परीक्षा की ओरिजनल मार्कशीट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बोर्ड ने दिए निर्देश, जानें कैसे मिलेगी मार्कशीट

https://ift.tt/5lfJ2WH

UP Board Marksheet Update 2022 : 18 जून को ही यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटर के रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं l इसके बाद छात्रों ने अपनी डिजिटल मार्कशीट UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर डाउनलोड भी कर ली है l लेकिन उनको अभी भी ओरिजिनल मार्कशीट का इंतजार हैं l

यूपी बोर्ड में हाई स्कूल और इंटर के परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों के लिए ये ज़रूरी सूचना हैं l अपने ओरिजिनल मार्कशीट का इंतजार कर रहे छात्रों को जल्द ही मार्कशीट मिलने वाली है l दरअसल,यूपी बोर्ड अपने 10वीं और 12वीं रिजल्ट 18 जून को घोषित कर दिया था l इसके बाद छात्रों ने अपनी डिजिटल मार्कशीट UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर डाउनलोड भी कर लिया था l लेकिन छात्र परेशान थे कि उनको उनकी ओरिजिनल मार्कशीट कब मिलेगी l

इस दिन मिल सकती है मार्कशीट

आपको बता दें कि UP BOARD अगले सप्ताह ही जिला कार्यालय के जरिए छात्रों के स्कूलों को ओरिजिनल मार्कशीट भेज सकता है I कार्यलय द्वारा स्कूलों को यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटर की ओरिजिनल मार्कशीट भेजे जाने के बाद ही छात्रों को दे दिया जायेगा l हालाकि अभी तक बोर्ड्स के द्वारा कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है l लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में ओरिजिनल मार्कशीट भेजा जा सकता है l

कमियों को ठीक कर मिलेगी मार्कशीट

दरअसल,यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट पहले ही डाउनलोड कर चुके है l लेकिन उस मार्कशीट में छोटी छोटी गलतियां हैं जैसे कि स्टूडेंट्स का नाम, मापा-पिता का नाम, जन्म तिथि आदि l ये त्रुटिया तभी ठीक होगी जब ओरिजनल मार्कशीट उनको मिलेगा l ख़बर के मुताबिक़ छात्र अपने मार्कशीट की त्रुटियों को ठीक कराने के लिए ग्रीवांस सेल पहुंच रहे हैं और फिर काम ना होने पर निराश होकर वापस लौट रहे हैं l इसलिए ग्रीवांस सेल ने छात्रों से अनुरोध किया है कि ओरिजिनल मार्कशीट मिलने के बाद ही वह आए l तभी उनकी सुनवाई होगी l

The post UP Board Marksheet Update 2022 : UP Board परीक्षा की ओरिजनल मार्कशीट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बोर्ड ने दिए निर्देश, जानें कैसे मिलेगी मार्कशीट appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/SDxhGpy
via IFTTT

Comments