GO-GO Bike : एक ऐसी बाइक जिसके लिए ना पेट्रोल चाहिए ना डीजल बिना चार्जिग के कर सकेंगे हजारों किलोमीटर का सफर

https://ift.tt/HRMmSPJ

GO-GO Bike : इन दिनों पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं l जिसने आम लोगों के जेबों पर डाका डालने का काम किया है l इस बीच रांची से आई एक खबर ने सबको अचंभित कर दिया है l दरअसल झारखंड के रहने वाले कामदेव पान ने एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक बाइक बनाई है जो ना तो बिजली से चलती है ना ही पेट्रोल से l मुख्यमंत्री ने भी कामदेव पान के इस कामयाबी की जमकर सराहना की l

12वीं पास करने वाले कामदेव पान ने एक अनोखा आविष्कार किया है l यह दुनिया का पहला स्कूटर है l जिसे ना तो चार्ज करने की जरूरत है और ना ही पेट्रोल की l बाइक एक बार ले और पुरी जिंदगी फ्री में घूमे l आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी की दुनिया में पहली बार ऐसी बाइक का आविष्कार हुआ है l जिसे एक भारतीय ने किया है l

Eco Friendly बाइक पर घूमे मुख्यमंत्री

कामदेव पान के द्वारा बनाई गई बाइक Eco friendly है l उनके द्वारा बनाई गई ये बाइक कई मामले में आम बाइक से काफ़ी अलग है l आपको बता दें कामदेव पान अब तक 60 बाइक बेच चुके हैं l यहां तक कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भी इस अनोखी बाइक की सवारी कर चुके है l मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कामदेव पान की जमकर सराहना की l

बाइक की क्या है खासियत

इलेक्ट्रॉनिक बाइक की खास बात यह है कि एक बार स्टार्ट कर के 2000 km तक लगातार चला जा सकता है l हालाकि इतना चलने के बाद एक किट बदलना पड़ेगा l इस बाइक को बनाने में उन्हे क़रीब 5 लाख खर्च करने पढ़े l ये बाइक eco friendly है, इससे पर्यावरण को भी कोई नुक्सान नहीं होगा l पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से परेशान होने वालों लोगों के लिए राहत की खबर हैं l उनके इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक की कीमत 50 लाख से लेकर एक लाख के बीच तक होगी l इस बाइक की टॉप स्पीड 35km/h है और इसे पैडल के ज़रिए भी चलाया जा सकता है l सिक्योरिटी सिस्टम भी काफ़ी स्ट्रॉन्ग है, लॉक होने के बाद टायर और पैडल हिलते भी नहीं है और अगर किसी ने हाथ लगाया तो अलार्म बज जाता है l

The post GO-GO Bike : एक ऐसी बाइक जिसके लिए ना पेट्रोल चाहिए ना डीजल बिना चार्जिग के कर सकेंगे हजारों किलोमीटर का सफर appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/O4SujMR
via IFTTT

Comments