Kanpur News : कानपुर में कार पार्किग की समस्या से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी, स्मार्ट सिटी के तहत बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग

https://ift.tt/MTutUBf

Kanpur News : अगर आप कानपुर से हैं और जाम से बहुत परेशान रहते हैं तो यह खबर आपको थोड़ा राहत पहुंचा सकती है। कानपुर में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या है जिससे आए दिन शहर में जाम लगता है। इसको ध्यान रखते हुए कानपुर एक मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की अनुमति दे दी है। गुरुवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस लाइन की खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया। उसके बाद जल निगम की सीएनडीएस इकाई के अधिकारियों को जमीन की नपाई कर काम शुरू करने के निर्देश दिए। पुलिस लाइन की खाली पड़ी जमीन पर एक पुलिस मुख्यालय भी बनाया जाएगा। जिसको ध्यान में रखकर मल्टी लेवल पार्किंग के लिए जमीन दी जाएगी। पार्किंग के बनने से कचहरी परिसर और वीआईपी रोड पर लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा।

स्मार्ट सिटी मिशन से तहत होगा निर्माण

कानपुर जिला अदालत में हर दिन 15 से 20 हजार लोग आते हैं जिससे कचहरी के चारों तरफ लंबा जाम लग जाता है। ऐसे जाम से बचने के मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का निर्णय ने लिया था। डॉक्टर राजेश की अध्यक्षता में हुई स्मार्ट सिटी मिशन लिमिटेड की बैठक में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई थी।

Kanpur News : कानपुर में कार पार्किग की समस्या से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी, स्मार्ट सिटी के तहत बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग 1
Photo by Ruffa Jane Reyes on Unsplash

पार्किंग की जिम्मेदारी जल निगम की सीएनडीएस इकाई सौंपी गई है। जिसके बाद प्रोजेक्ट की सारी जानकारी एक रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी गई थी। एसडीएम सदर राजेश कुमार ने कहा, “मल्टीलेवल पार्किंग का काम जल्द से जल्द शुरू होगा है। इसके लिए गुरुवार को निरीक्षण किया गया। कार्यदायी संस्था को भूमि की नपाई के लिए कहा गया है। पैमाइश के बाद काम शुरू हो जायेगा।

15 दिसंबर से शुरु हो सकता है काम

मल्टीलेवल पार्किंग के 15 दिसंबर से कार्य शुरू होने की संभावना है। पार्किंग में कुल 50 करोड़ लागत आने का अनुमान है। 4 मंजिला इस पार्किंग में 348 कारें 176 दो पहिया वाहन खड़े किये जा सकते है।

The post Kanpur News : कानपुर में कार पार्किग की समस्या से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी, स्मार्ट सिटी के तहत बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/X5l2gQL
via IFTTT

Comments