Pratapgarh News : लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस समेत कई ट्रेने रद्द होने के पीछे ये है बड़ी वजह, कुछ ट्रेनों के रूट में भी किया गया बदलाव

https://ift.tt/OAJ1R8K

उत्तर प्रदेश : प्रतापगढ़ में से गुजरने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें आने वाली दिनो में बढ़ सकती है। प्रतापगढ़ में इस समय कार्य जोरों पर चल रहा है। जिसके कारण 3 अक्टूबर तक यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। जिसमें लखनऊ-बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस अप-डाउन में 22 सितंबर (गुरूवार) से तीन अक्टूबर तक प्रमुख हैं।
इस बारे में सीपीआरो दीपक कुमार ने बताया की जिन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। उनमें से कुछ ट्रेनों का संचालन 3 अक्टूबर और कुछ ट्रेनो का संचालन 4 अक्टूबर की समयसारणी के अनुसार से शुरू कर दिया जायेगा। वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते ‘कोलकाता अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस’ 22 सितम्बर से 27 सितम्बर चलेगी।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

  • लखनऊ-बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस अप-डाउन में 22 सितंबर से तीन अक्टूबर तक
  • लखनऊ-कासगंज पैसेंजर 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक
  • कासगंज-लखनऊ पैसेंजर 23 सितम्बर से चार अक्टूबर तक
  • वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक
  • बहराइच-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 सितम्बर से चार अक्टूबर तक
  • वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक
  • प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक
  • कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 सितम्बर से दो अक्टूबर तक
  • वाराणसी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस अप-डाउन में 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक
  • प्रतापगढ़-वाराणसी एक्सप्रेस 23 सितम्बर से चार अक्टूबर तक
  • प्रयागराज-अयोध्या एक्सप्रेस 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक
  • प्रयागराज संगम-लखनऊ एक्सप्रेस अप-डाउन में 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक और
  • झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी

ट्रेन जिनके रूट में किया गया बदलाव

  • कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते 22, 27 सितबर व एक अक्टूबर तक चलाई जाएगी.
  • अमृतसर दुर्गियाना-कोलकाता एक्सप्रेस बदले मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जाफराबाद-वाराणसी के रास्ते 22, 26, 29 सितम्बर व तीन अक्टूबर तक चलाई जाएगी.
  • पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्स अप-डाउन में बदले मार्ग वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते 24, 27 सितम्बर व एक अक्टूबर को चलाई जाएगी।
  • यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस बदले मार्ग फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली के रास्ते 26 सितम्बर को चलाई जाएगी.
  • पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते 23, 25, 27, 30 व दो अक्टूबर को चलाई जाएगी.
  • दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक चलाई जाएगी.
  • आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस बदले मार्ग लखनऊ-जाफराबाद-सुल्तानपुर-वाराणसी के रास्ते 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक चलाई जाएगी.

The post Pratapgarh News : लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस समेत कई ट्रेने रद्द होने के पीछे ये है बड़ी वजह, कुछ ट्रेनों के रूट में भी किया गया बदलाव appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/YRD9GZ7
via IFTTT

Comments