https://ift.tt/aXgKHjq
Development of India : पिछले कुछ सालों से भारत की विकास गति बढ़ी है। बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज़ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 10 सालों में देश ने विकास की रफ्तार पकड़ी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 1950 से 2015 तक भारत में 4 हज़ार किलोमीटर के नेशनल हाईवे बनाए गए। इसके बाद 2015 में इसकी दूरी 77 हज़ार किलोमीटर पहुंच गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक तरक्की कर रहा है भारत
आकड़ो के मुताबिक साल 2025 तक तो नेशनल हाईवे की दूरी 1.8 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। मतलब 65 सालों में जितना काम नेशनल हाईवे को बनाने में किया उससे दो गुना कार्य पिछले 10 सालों में हुआ है। इन 10 सालों में नेशनल हाईवे की कुल लंबाई दोगुनी हुई है। बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 तक भारत में 1.2 लाख किलोमीटर का रेल नेटवर्क भी होगा।
10 सालों में दोगुनी रफ्तार से बने हैं हाईवे
आज़ादी के बाद 1950 से साल 2015 तक देश में चार हज़ार किलोमीटर के नेशनल हाईवे का निर्माण किया गया। 2015 तक कुल 77 हज़ार किलोमीटर का पूरा निर्माण हुआ है। अब 2025 तक ऐसा अनुमान है कि नेशनल हाईवे की दूरी 1.8 लाख तक पहुंच सकती है। इस रिपोर्ट में अन्य कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को साझा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में स्वच्छता की पहुंच साल 2021 तक 89 प्रतिशत आबादी तक हो गई है।
2015 में ये मात्र 43 प्रतिशत थी। रसोई गैस 2021 में हर घर तक पहुंच गई है। 96 फीसदी घरों में बिजली भी पहुंची है। साल 2000 में मात्र 56 प्रतिशत घरों तक ही बिजली उपलब्ध थी। नल जल कवरेज की बात करें 2015 में मात्र 13 प्रतिशत थी अब ये 52 प्रतिशत आबादी तक पहुंच गई है। साल 2024 तक नल जल योजना 100 फीसदी आबादी तक पहुंचने का अनुमान है। गैस पाइप्ड कनेक्शन की बात की जाए तो ये 2015 तक 25 लाख लोगों तक ही सीमित थी लेकिन अभी गैस पाइप्ड कनेक्शन एक करोड़ आबादी इस्तेमाल कर रही है।
The post Development of India : पिछले 10 सालों में दोगुना हुई विकास की रफ्तार, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा appeared first on INDEPENDENT NEWS.
from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/OG5kJQ4
via IFTTT
Comments
Post a Comment