Up Lekhpal Exam : 24 जुलाई को होगी लेखपाल की मुख्य परीक्षा, जानिए कैसे करें तैयारी

https://ift.tt/ULCxZtN

Up Lekhpal Exam : उत्तर प्रदेश में महज कुछ दिनों बाद राजस्व लेखपाल के लिए आठ हजार से अधिक पदों पर होने वाली भर्ती की मुख्य परीक्षा का आयोजन होने वाला है. आयोग द्वारा जल्द ही शार्ट लिस्ट हो चुके कैंडिडेट्स के प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा l हालांकि इसके लिए अभ्यर्थी को UPSSSC की वेबसाइट्स पर अपडेट रहना होगा l24 जुलाई को राजस्व लेखपाल के 8,085 पदों पर होने वाली भर्ती की मुख्य परीक्षा होगी l आपको बता दें कि साल 2021 के PET में शामिल होने वाले 17 लाख उम्मीदवारों में से आयोग ने लगभग 2 लाख 47 हजार अभ्यर्थियों को ही इस परीक्षा में बैठने के लिए शार्ट लिस्ट किया है l

जल्द ही आयोग द्वारा शार्ट लिस्ट हो चुके कैंडिडेट्स के प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा l लेकिन केवल उन्हीं उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी होगा , जो दिए गए तारिख तक फीस जमा कर देंगे l लेकिन इसके लिए अभ्यर्थी को UPSSSC की वेबसाइट्स पर विजिट जरूर करते रहें। आपको पता होगा कि UPSSSC ने पहले इस मेंस परीक्षा के लिए 19 जून की तारीख तय की थी l लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ा कर 24 जुलाई 2022 कर दिया गया l

लेखपाल भर्ती में अभ्यर्थी ना करें ये गलतियां

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि वे परीक्षा के समय उन्हीं प्रश्नों का उत्तर दें, जिसका उत्तर उनको पता हो l वरना फिर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के कारण परीक्षार्थियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है l

Up Lekhpal Exam : 24 जुलाई को होगी लेखपाल की मुख्य परीक्षा, जानिए कैसे करें तैयारी 1

प्रश्न का उत्तर देने से पहले आप किसी भी प्रश्न को बेहद बारीकी से पढ़े फिर उसका जवाब दें। जल्दी जल्दी के कारण कई बार स्टूडेंट्स प्रश्न के नजदीकी आन्सर का चुनाव कर लेते हैं l इससे उनको काफी नुक्सान होता है l

परीक्षा से कुछ दिनो पहले पूरे कोर्स का रिवीजन अवश्य करें । ऐसा करने से सभी टॉपिक पर अच्छी पकड़ होगी और परिक्षा के दौरान आपको काफी मदद मिलेगी।

किस विषय से होंगे कितने प्रश्न

UPSSSC की वेबसाइट्स पर दिए गए जानकारी के अनुसार राजस्व लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा में सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, गणित और ग्राम्य समाज एवं विकास विषय से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे l इसका मतलब यह है कि इस एग्जाम में कुल 100 सवाल आएंगे और प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा।

The post Up Lekhpal Exam : 24 जुलाई को होगी लेखपाल की मुख्य परीक्षा, जानिए कैसे करें तैयारी appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/RHVDJKh
via IFTTT

Comments