Regional Connectivity Scheme : यूपी के इन पांच जिलों को मिलेगी वायुसेवा, जल्द शुरू होगी एयरपोर्ट के लाइसेंस की प्रक्रिया
https://ift.tt/bTA37SU
Regional Connectivity Scheme : रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत यूपी के पांच जिले जैसे कि चित्रकूट, श्रावस्ती,सोनभद्र, अलीगढ़ और आजमगढ़ जल्द ही वायु सेवा से जुड़ जायेंगे l इन हवाई अड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के लिए प्रदेश सरकार और भारतीय विमनपत्तन प्राधिकरण (AAI) के बीच करार पर हस्ताक्षर हुए l इन हवाई अड्डों पर अब लाइसेंस की प्रक्रिया शुरु होगी l इसके बाद से इन पाँच जिलों में हवाई सेवा शुरु हो जाएंगी l
आपको बता दें कि इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे l नागरिक उड्डयन विभाग यानि (Civil Aviation Department) के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल और भारतीय विमनपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अध्यक्ष एके पाठक के बीच करार पत्र का आदान-प्रदान हुआ l इस करार के तहत अब एयरपोर्ट का विकास यूपी सरकार द्वारा किया जाएगा l तो दुसरी तरफ AAI द्वारा सेवा प्रदाता के रूप में संचालन और प्रबंधन संभाला जाएगा l ये एक तरह से PPP (Public Private Partnership) मॉडल के आधार पर काम करेगी
वायुसेवा शुरू करने के पीछे सरकार का ये है प्लान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “इस रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत एयरपोर्ट के लिए चयनित ये सभी पांच जिले विकास की दौड़ में पीछे छूट गए थे। इनमें श्रावस्ती, सोनभद्र और चित्रकूट तो आकांक्षी जिले हैं। यहां से एयर कनेक्टिविटी होने पर विकास को नए पंख लगेंगे। पांच वर्ष पहले कोई सोच नहीं सकता था कि यहां एयरपोर्ट बनेगा। सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को आजमगढ़ के बीच से निकाला” l
सूबे में अब 10 एयरपोर्ट से
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की उड़ान योजना का सबसे अधिक लाभ उत्तर प्रदेश के लोगो को हुआ है। आपको बता दें कि अब तक यूपी में नौ एयरपोर्ट एक्टिव हैं तो 10 एयरपोर्ट पर काम जारी है l अब 75 अलग अलग रास्तों के लिए तक वायुसेवा की सुविधा उपलब्ध है l वही अगर गोरखपुर की बात करे तो 2017 में यहां से दिल्ली तक सिर्फ एक फ्लाइट थी और अब 14 फ्लाइट्स उड़ान भरते हैं l
The post Regional Connectivity Scheme : यूपी के इन पांच जिलों को मिलेगी वायुसेवा, जल्द शुरू होगी एयरपोर्ट के लाइसेंस की प्रक्रिया appeared first on INDEPENDENT NEWS.
from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/apxqZ3G
via IFTTT
Comments
Post a Comment