PMFBY : यूपी में किसानों को सरकार दे रही मुआवजा, 27 लाख किसानों को मिली राहत

https://ift.tt/YPzfmgk

PMFBY : अन्नदाता किसानों की आय बढ़ाने और उनकी मदद के लिए केन्द्र सरकार समय समय पर योजना बनाती रहती है l ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY). ये योजना केन्द्र सरकार साल 2016-2017 में लाई थीं. ये किसानों की भागीदारी के मामले में सबसे बड़ी फसल बीमा योजना है l वहीं, अगर प्रीमियम की बात करें तो उसमे ये तीसरे स्थान पर है l

आपको बता दे कि सरकार की इस योजना से बड़ी संख्या में देश के किसान जुड़े हैं l इस योजना के तहत उत्तरप्रदेश में योगी सरकार अब तक प्रदेश के 27.59 लाख किसानों को 3074.60 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया l इसमें 2021 के खरीफ सीजन में 7.02 लाख किसानों को 654.85 करोड़ रुपये की फसल मुआवजा भी शामिल हैं l

क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)

13 जनवरी, 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ को लाया गया था l सरकार ये योजना अन्नदाता किसानों को न्यूनतम और समान बीमा-किस्त पर एक व्यापक जोखिम समाधान प्रदान किया जाए l ये योजना किसानों की फ़सल खराब होने की स्थिति में एक बीमा कवर प्रदान करता है l जैसे की आंधी तूफान, पाला, अधिक वर्षा,बर्फबारी, ओले,कीट, फसली रोगों और आग जैसी आपदा में नष्ट हुई फसलों को मुआवजा के रूप में दिया जाएगा l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर उनको आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए इस योजना की शुरुवात की गई है l किसानों का प्रीमियम बोझ को कम करने के लिए यह योजना किसानों को खरीफ फसलों के लिए 2% और रबी फसलों 1.5% का तो वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए 5% प्रीमियम का भुगतान करना है l इस योजना किसानों को राहत देने का काम किया है l

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारत सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्रदेश के समस्त जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर उतार दिया हैं l आपको बता दें कि जो किसान आर्थिक स्थिति खराब है और वह कर्ज लेकर खेती कर रहे हैं उनकों अनिवार्य इसमें रूप से शामिल किया गया है। बाकी बचे किसानो ने बीमा अपने मन से करवाया है l

The post PMFBY : यूपी में किसानों को सरकार दे रही मुआवजा, 27 लाख किसानों को मिली राहत appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/frEtVXp
via IFTTT

Comments