kanpur jhansi rail route : कानपुर-झांसी रूट पर बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार,डबल लेन बनने से यात्रियों का बचेगा करीब 2 घंटे का समय

https://ift.tt/wnigUJz

kanpur jhansi rail route : रेलवे विभाग कानपुर कानपुर-झांसी रेल रूट से आने जाने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए डबल लेन बिछाने का प्लान कर रहा है. जिससे इस रूट से आने जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी और यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. रेलवे के इस प्रोजेक्ट में करीब 2240 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.

इस रूट को डबल लेन करने का काम लगभग पूरा हो गया है. बचा हुए काम को जल्द से जल्द खत्म कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक डबल लेन के कार्य को अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि कानपुर से झांसी तक लगभग 204 किमी का डबल लेन का काम होना था जिसमें से 184 किमी में डबल लेन का काम पूरा हो चुका है.

डबल लेन में 130 किमी की रफ्तार से चलेंगी ट्रेन

कानपुर से झांसी होकर मुंबई जाने वाली 6 जोड़ी ट्रेनों का रोजाना आवागमन है. भीमसेन से झांसी के बीच इन ट्रेनों की स्पीड 80 किमी प्रति घंटे होती है. डबल लेन बनने के बाद ट्रनें 130 किमी की रफ्तार से चल सकेंगी जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिल जाएगी. और समय भी बचेगा

डबल लेन बनने से यात्रियों का बचेगा समय

झांसी रेलेवे कर्मचारियों के मुताबिक कानपुर-झांसी रेल रूट पहले सिंगल लेन का था. ट्रेनों के आवागमन के दौरान ट्रेन को पास कराने के लिए ज्यादातर रेलगाड़ियों को निर्धारित स्टेशन के पहले रोकना पड़ता था. जिससे 204 किमी के सफर में करीब डेढ़ घंटे से अधिक का समय बेकार हो जाता था. लेकिन डबल लेन पूरा बन जाने के बाद इस समय की बचत की जा सकेगी. जिससे यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सकेंगी. डबल ट्रैक कंपलीट होने पर कानपुर से झांसी का सफर ट्रेनें तीन घंटे में पूरा कर लेंगी. वर्तमान में यही सफर पूरा करने में साढ़े पांच घंटे का समय लगता है.

The post kanpur jhansi rail route : कानपुर-झांसी रूट पर बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार,डबल लेन बनने से यात्रियों का बचेगा करीब 2 घंटे का समय appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/dNGTcKE
via IFTTT

Comments