Gorakhpur-Siliguri Expressway : गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे से लोगों की राह आसान, बिहार के इन 10 जिलों से होकर गुजरेगा
https://ift.tt/69BdtsF
Gorakhpur-Siliguri Expressway : केंद्र में मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार एक के बाद एक एक्सप्रेस-वे बना रही हैं। BJP सरकार ने यूपी सहित देश को कई एक्सप्रेस-वे से जोड़ा है। अभी हाल ही में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के कुछ दिन बाद ही खबर ये सामने आ रही है कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है। ये एक्सप्रेस-वे बिहार के 11 ज़िलों से गुजरेगा। केंद्र सरकार ने इस एक्सप्रेस-वे को 9 ज़िलों से निकालने की मंजूरी दी है। जिसमें पश्चिम और पूर्वी चंपारण, शिवहर, दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, मधुबनी, फारबिसगंज और किशनगंज शामिल हैं।
2025 तक पूरा होगा ये प्रोजेक्ट
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के समाने ये प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव मंत्री के द्वारा विचार करने का आश्वासन दिया गया है। इस एक्सप्रेस-वे को 2025 तक पूरा करने का समय रखा गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये एक्सप्रेस-वे यूपी से निकलकर बिहार सिलीगुड़ी तक पहुंचेगा। ये एक्सप्रेस-वे 3 राज्यों को जोड़ेगा। इसकी लंबाई लगभग 600 किलोमीटर है। एक्सप्रेस-वे ज़्यादातर बिहार से होकर ही निकलेगा, जिसकी लंबाई लगभग 416 किलोमीटर होगी।
बंगाल तक का रास्ता होगा आसान
एक्सप्रेस-वे बनने के बाद बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच का रास्ता काफी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही लोगों को व्यापार में भी काफी लाभ मिलेगा। सबसे खास बात ये है कि इस एक्सप्रेस-वे में पुरानी सड़कों को शामिल नहीं किया जाएगा। इस समय गोरखपुर और सिलीगुड़ी के बीच कोई सीधा रास्ता नहीं है। जिस वजह से सिलीगुड़ी जाने के लिए लंबा वक्त तय करना पड़ता है। सिलीगुड़ी तक एक्सप्रेस-वे बनने के बाद दोनों शहरों के बीच दूरी 600 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। व्यापार के साथ-साथ लोगों का आना जाना काफी आसान हो जाएगा। बता दें कि ये एक्सप्रेस वे गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे जिलों से होकर गुजरेगा
The post Gorakhpur-Siliguri Expressway : गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे से लोगों की राह आसान, बिहार के इन 10 जिलों से होकर गुजरेगा appeared first on INDEPENDENT NEWS.
from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/6ZgWJv5
via IFTTT
Comments
Post a Comment