Gorakhpur Rail : गोरखपुर की बदलेगी तस्वीर, रेलवे विभाग दो नए रूट पर 1199 करोड़ रुपये के बजट के साथ बढ़ाएगा रेलवे नेटवर्क

https://ift.tt/O0p6vbK

Gorakhpur Rail : पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर छावनी से नरकटियागंज रूट पर ट्रेनों के लिए नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। दूसरी लाइन गोरखपुर कैंट से वाल्मिकी नगर तक 96 किमी की बिछाई जाएगी l ताकि इस नए रूट पर भी ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सके l जैसे ट्रेनें 425 किमी लंबी बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के मुख्य मार्ग पर दौड़ती है l रेलवे लाइन पर मजबूत पटरियां बिछाई जाएंगी

डिस्टेंस सिग्नल लगने के साथ ही इन रेलवे लाइन का विद्युतीकरण भी किया जाएगा। उत्तर पूर्व रेलवे प्रशासन ने बोर्ड को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी की डीपीआर भेज दिया है l लेकिन निर्माण कार्य रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद ही शुरू होगा l परियोजना को पुरा करने का लक्ष्य मार्च 2026-27 तक रखा गया है l

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने जारी किया नक्शा

उत्तर पूर्व रेलवे प्रशासन ने बोर्ड को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भेजने के बाद रेलवे ने सर्वे कार्य पूरा कर नक्शा तैयार कर लिया है l भूमि परीक्षण और अनुमानित लागत के लिए विस्तृत लिडार सर्वे की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है l डीपीआर पर सरकार की मंजुरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस रेल लाइन के गंडक पर एक बड़े सहित कुल 16 पुल के निर्माण होंगे l वर्ष 2019-20 में रेल मंत्रालय ने इस रेलवे लाइन के दोहरीकरण की मंजूरी प्रदान की थी। 1199 करोड़ रुपये का बजट इस कार्य के लिए मंजूर किया गया था l

वाल्मिकी नगर से नरकटियागंज रूट के रेलमार्ग का दोहरीकरण शुरू

आपको बता दें कि उत्तर पूर्व रेलवे पर वाल्मीकि नगर से लेकर नरकटियागंज रूट को डबल करने का काम भी शुरू हो गया है। इन रूट के डबल होने से ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होगी बल्कि देरी भी कम होगी l मालगाड़ियां भी अपने सही समय पर गंतव्य तक पहुंचेंगी।

The post Gorakhpur Rail : गोरखपुर की बदलेगी तस्वीर, रेलवे विभाग दो नए रूट पर 1199 करोड़ रुपये के बजट के साथ बढ़ाएगा रेलवे नेटवर्क appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/p2Bnixs
via IFTTT

Comments