Gorakhpur-kathmandu Bus : गोरखपुर से काठमांडू जाएगी सीधी बस, इस दिन से शुरू होगी ये बस सेवा

https://ift.tt/69BdtsF

Gorakhpur-kathmandu Bus : भारत और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग नेपाल जाते हैं। यूपी से सटा हुआ नेपाल भारत के पर्यटकों की पहली पंसद बना हुआ। ऐसे में गोरखपुर से नेपाल जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब गोरखपुर से सीधे नेपाल तक बस जाएगी। ये बस सेवा दशहरे तक शुरू हो जाएगी। भारत सरकार की तरफ से बस सेवा की सारी काग़ज़ी कार्रवाई पूरी हो चुकी है, अब बस नेपाल सरकार की तरफ परमिशन आनी बाकी है।

गोरखपुर से काठमांडू तक जाएगी बस

नेपाल जाने वालों यात्रियों के लिए अब बस सेवा शुरू हो रही है। जी हां अगर आप गोरखपुर से नेपाल जाना चाहते हैं तो आपके लिए बस की सेवा भी जल्द शुरू होने वाली है। ये सुविधा दशहरे से शुरू होगी। बस गोरखपुर से काठमांडू तक जाएगी। रोडवेज से स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से परमिट जारी हो चुका है।

Gorakhpur-kathmandu Bus : गोरखपुर से काठमांडू जाएगी सीधी बस, इस दिन से शुरू होगी ये बस सेवा 2

अब Indian Embassy की भी हरी झंडी मिल चुकी है। अब Nepal Embassy से परमिशन मिलनी बाकी है। ये काग़ज़ी कार्रवाई लगभग 3 महीने में पूरी हो जाएगी। दशहरे तक गोरखपुर से काठमांडू तक ये बस सेवा शुरू हो जाएगी। अब यात्री गोरखपुर से बस के माध्यम से सीधे काठमांडू तक जा पाएगी। बस आपको दशहरे तक इंतजार करना है।

नेपाल सरकार से परमिट मिलना बाकी

RM तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि गोरखपुर-काठमांडू बस चलाने के लिए भारत सरकार से परमिट मिल चुका है। अब नेपाल सरकार की अनुमति मिलना बाकी है। उम्मीद है कि दशहरे तक दोनों देशों के बीच ये बस सेवा शुरू हो जाएगी।

दशहरे तक शुरू होगी बस सेवा

लखनऊ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने पहले परमिट जारी करके इसकी अनुमति के लिए विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी। जिसकी अब अनुमति भी मिल चुकी है। अब सिर्फ नेपाल सरकार की परिमिशन की बची हुई है जो आने वाले दिनों मिल जाएगी।

The post Gorakhpur-kathmandu Bus : गोरखपुर से काठमांडू जाएगी सीधी बस, इस दिन से शुरू होगी ये बस सेवा appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/VkMfxcU
via IFTTT

Comments