Electric Highways in India : स्वीडन की तरह भारत में दिल्ली-मुंबई के बीच बनेगा इलेक्ट्रिक हाइवे, जानिए क्या होता है इलेक्ट्रिक हाईवे

https://ift.tt/O0p6vbK

Electric Highways in India : पीएम मोदी सरकार में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लाजवाब हाईवे बनाने के लिए जाने जाते हैं l साल 2014 में बीजेपी की सरकार आते ही उन्हे सड़क परिवहन मंत्रालय संभालने का जिम्मा दे दिया गया l इसके बाद से उन्होने अपने अब तक के कार्यकाल में कई बेहतरीन एक्सप्रेस-वे बनाए हैं l नितिन गडकरी अब कुछ नया प्लॉन करते हुए देश की यातायात व्यवस्था को और फास्ट बनाने वाले हैं l दरअसल ,नितिन गडकरी देश की राजधानी दिल्ली से मुंबई के बीच इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने की प्लानिंग कर रहे है l सरकार के इस कदम से यातायात व्यवस्था तेज और व्यवस्थित होगी l पूरे भारत के लिए यह नई व्यवस्था होगी l इलेक्ट्रिक हाइवे का इस्तेमाल दुनिया में कुछ देशों में पहले ही किया जा चुका है l

कैसा होता है (Electric Highways) इलेक्ट्रिक हाईवे

बता दें कि इलेक्ट्रिक हाइवे देखने में तो आम हाइवे जैसे ही होते हैं l लेकिन इन हाइवे के ऊपर तार लगे होते हैं और इन तारों जरिए वाहनों को बिजली पहुंचाई जाती है l जो ईधन का काम करती है l इससे पेट्रोल और डीजल की भी बचत होगी l इस मामले को लेकर विशेषज्ञों का भी यही कहना है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और प्रदूषण को देखते हुए यही लगता है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का है l दुनियां के कई देशों द्वारा इसे बढ़ावा भी मिल रहा है l आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने के लिए बड़े बदलाव नहीं करने होते है l बस सिर्फ बिछा कर जरूरी सेटअप करना होता है l हालांकि इसके लिए काफी टाइम और बहुत पैसे लग जायेंगे l

कार्बन उत्सर्जन पर होगा कंट्रोल

पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों के बजाय दुनिया के ज्यादातर देश इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को प्राथमिकता दे रहे हैं l विशेषज्ञों का भी यही मानना है कि भविष्य का मार्केट इलेक्ट्रिक वाहनों का ही है l इलेक्ट्रिक हाइवे को ई-रोड्स भी कहते हैं l इनके बनने से हैवी ट्रक से होने वाले कार्बन एमिशन पर कंट्रोल हो सकता है l पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता कम होने के साथ साथ प्रदूषण में भी कमी आएगी l ट्रैफिक पर दबाव भी कम होगा और देश को परिवहन की एक नई व्यवस्था मिलेंगी l

The post Electric Highways in India : स्वीडन की तरह भारत में दिल्ली-मुंबई के बीच बनेगा इलेक्ट्रिक हाइवे, जानिए क्या होता है इलेक्ट्रिक हाईवे appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/12LYEXn
via IFTTT

Comments