https://ift.tt/bTA37SU
Dharam Pal Singh : विधानसभा चुनाव के दौरान योगी सरकार को गाय के मुद्दे पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा था. जिसके बाद विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में कहा था कि हम दोबारा सत्ता में आए तो हम लावारिस पशुओं को कम करने पर ध्यान देंगे l आवारा पशुओं को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार अब जानवरों को खुला छोड़ देने वाले लोगों के साथ सख्ती के साथ पेश आएगी. ऐसा देखा जाता है कि जब गाय, भैस दूध देना बंद कर देती है तो उसे लावारिस छोड़ देते हैं l
ऐसे लोगो पर अब सरकार एक्शन लेते हुए नजर आ रही है l योगी सरकार के पशुपालक मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि अब पशुओं को छुट्टा छोड़ने वालों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा. जिसके बाद घरेलु जानवरों को आवारा नही छोड़ा जा सकेगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी सरकार ने अब तक 6,187 गौ आश्रय केंद्र प्रदेश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं। इनमें करीब 8,38,015 पशुओं को रखा गया है
क्या लिया राज्य सरकार ने फ़ैसला ?
योगी सरकार ने यह फैसला लिया है कि पशुओं को लावारिस छोड़ने वालों पर सरकार पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उनपर कड़ा एक्शन लेगी l सबसे पहले योगी सरकार के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने रोड पर घूम रहे 3 लाख से ज्यादा छुट्टा पशुओं को आश्रय भेज दिया l साथ ही अब तक उन्होने 6,187 गौ आश्रय केंद्र प्रदेश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बनाए l उन्होंने यह निर्देश दिया कि जो मालिक दूध ना देने वाली गायों को अगर सड़क पर छोड़ा या उन्हें निकाला l तो उनपर सरकार उचित कार्यवाही करेगी l
The post Dharam Pal Singh : यूपी में पशुओं को आवारा छोड़ा तो खैर नहीं, जाना पड़ सकता है जेल appeared first on INDEPENDENT NEWS.
from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/IMFTRxe
via IFTTT
Comments
Post a Comment