Deoghar International Airport : अब सीधा हवाई जहाज से कर सकेंगे बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन, एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
https://ift.tt/O0p6vbK
25 मई 2018 को पीएम मोदी ने झारखंड के देवघर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था और आज करीब 4 साल बाद उसी एयरपोर्ट का उन्होंने उद्घाटन किया l इसके साथ ही बाबा बैद्यनाथ धाम यानि देवघर से हवाई जहाज का परिचालन शुरू हो गया है l 401 करोड़ रुपए लागत के साथ ये एयरपोर्ट बिहार, झारखंड और बंगाल को सीधा कनेक्ट करने वाला सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट की सूची में शामिल हो गया l
इस दौरान पीएम मोदी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ. सरकार के इस कदम से झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी,आस्था, पर्यटन,ऊर्जा और स्वास्थ्य को बहुत अधिक बल मिलेगा। देश पिछले 8 सालों से इस सोच के साथ काम कर रहा है की राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास हैं l
भले ही यह प्रोजेक्ट झारखंड में शुरू हो रहे हैं लेकिन बिहार और बंगाल को भी इसका लाभ मिलेगा और इससे पूर्वी भारत का भी विकास होगा. इस दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सरकार के प्रयासों का लाभ आज पूरा देश देख रहा है l सरकार द्वारा चलाए जा रहे उड़ान योजना के तहत पिछले 5 से 6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है l इतना ही नहीं 400 से अधिक नए रूट्स पर आज सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है l
पीएम मोदी ने इन योजनाओं का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने इस दौरान देवघर एयरपोर्ट- 401.03 करोड़ ,रांची-महुलिया फोरलेन सड़क- 519 करोड़,बाबा बैद्यनाथधाम विकास- 39 करोड़,खैराटुंडा-बरवड्डा सिक्स लेन सड़क- 1,332.8 करोड़,गोरहर-खैरटुंडा सिक्स लेन सड़क- 1,790.3 करोड़,गोविंगपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क-1,144 करोड़,चौका-साहेरबेरा फोरलेन सड़क- 284.7 करोड़,बोकारो LPG प्लांट- 93.4 करोड़,बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन-2,500 करोड़,हजारीबाग के बरही में नया LPG प्लांट- 161.15 करोड़,एम्स- 1103 करोड़,
हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन- 35.0 करोड़ और गढवा-महरिया रेलवे दोहरीकरण – 866.0 करोड़ की महत्वाकाक्षाओं वाली योजनाओं का उद्घाटन किया l
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनदेवघर के संवरने का सपना हो रहा साकार
झारखंड के मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज सिर्फ देवघर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है l
वर्षों से झारखण्ड पिछड़ा राज्य रहा है। अब यह केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से आगे बढ़ रहा है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 12, 2022
केंद्र सरकार का सहयोग मिलेगा तो वादा है अगले पाँच साल में झारखण्ड को विकास और सामाजिक सुरक्षा के पैमाने में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दूँगा। pic.twitter.com/dTnKy93496
जब हम सपने देखते हैं और जब वह साकार हो जाता है तो उसकी खुशी कुछ और होती है। हेमंत सोरेन ने कहा कि आज सपना साकार हुआ l
पीएम मोदी ने इन योजनाओं की रखी आधारशिला
पीएम मोदी ने जाते जाते इन लोगो को कई नई योजनाओ की आधारशिला भी रखी l जैसे कि गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो- 40 करोड़,जसीडीह बायपास न्यू लेन- 294 करोड़,रांची स्टेशन का री डेवलपमेंट- 210 करोड़,झरिया ब्लॉक-सरफेस फेसिलिटी और पाइपलाइन- 224 करोड़,रांची में इटकी आरओबी- 108.3 करोड़,रांची में कचहरी चौक से पिस्का मोड़ एलिवेटेड कॉरिडोर- 534.7 करोड़,एनएच-133 पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन- 66.7 करोड़,एनएच-75 पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन- 315.21 करोड़ और रेहला-गढ़वा बाइपास फोरलेन सड़क- 888 करोड़ l
The post Deoghar International Airport : अब सीधा हवाई जहाज से कर सकेंगे बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन, एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन appeared first on INDEPENDENT NEWS.
from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/RBT2gHy
via IFTTT
Comments
Post a Comment