Civil Service Main Exam 2022 : यूपीएससी परीक्षा की मेंन्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 15 जुलाई तक करें आवेदन

https://ift.tt/zIqTind

Civil Service Main Exam 2022 : UPSC ने संघ लोक सेवा आयोग के मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है l अभ्यर्थी 15 जुलाई तक UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं l आपको बता दें कि 16 सितंबर 2022 को यूपीएससी द्वारा मेन्स परीक्षा का आयोजन किया गया है l मेन्स परीक्षा के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने प्रिलिम्स परीक्षा में सफलता हासिल कर ली हो l इसके साथ साथ परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 14 जुलाई तक ही आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं l

सबसे ज़रूरी बात ये है कि परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) के माध्यम से ही आवेदन करना होगा l बता दें कि,संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 22 जून 2022 को सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया गया था l प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5 जून 2022 को देश के कई अलग अलग निर्धारित केंद्र पर हुआ था l सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 1011 पदों पर भर्ती की जानी है l सिविल सेवा परीक्षा के जरिए कुल 1011 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. हालांकि, इससे पहले केवल 861 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था.

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाए l

UPSC की विभिन्न परीक्षाओं के लिए DAF पर क्लिक करें I

उसके बाद अभ्यर्थी ‘सिविल सेवा के मुख्य (mains) परीक्षा, 2022’ पर क्लिक करें l

फिर अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें l

ना भूले ये जरूरी तारीख

आवेदन शुरू होने की तारिख – 6 जुलाई 2022
आवेदन का अंतिम तारिख -15 जुलाई 2022
आवेदन शुल्क का अंतिम तारिख -14 जुलाई 2022
मुख्य परिक्षा की तारिख – 16 सितंबर 2022.

The post Civil Service Main Exam 2022 : यूपीएससी परीक्षा की मेंन्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 15 जुलाई तक करें आवेदन appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/C70Dp1Z
via IFTTT

Comments