Cement price : सपनों का घर बनाना है तो ये है सही समय, सरिया और सीमेंट के दामों में भारी गिरावट

https://ift.tt/MtKCsSE

Cement prices also fall along with Sariya :रोजमर्रा की जिन्दगी में बढ़ती मंहगाई के बीच घर बनाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है l जालंधर में पहली बार सारिया के साथ सीमेंट के दामों में भारी गिरावट देखी गई है l ऐसे में घर बनाने वाले लोगों को राहत मिलेगी l पिछले कुछ महीनों में सरिया औऱ सीमेंट की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है l लेकिन जालंधर में चंद दिनों में लगातार सरिया और सीमेंट की कीमतो में गिरावट देखी जा रही है l आपको बता दें कि, सरिया में 22 रूपए प्रति किलो की गिरावट देखी गई, वही दूसरी तरफ सीमेंट के दाम 45 रुपए प्रति बोरी की दर से कम हो गए हैं l ऐसा बहुत ही कम होता है कि सरिया और सीमेंट के दामों में एकसाथ कमी देखी जाए l घर बनाने वालो के लिए ये सबसे अच्छी ख़बर है l

जुलाई में क्यों कम हो रहे सरिया और सीमेंट के दाम

जनवरी महीने से लेकर जून महीने तक सरिया का दाम 82 रुपए प्रति किलो चल रहा था l वही दूसरी तरफ सीमेंट भी 435 या 440 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से बेचे जा रहे थे l इस कारण से घर बनाना महंगा हो गया था l लेकिन जुलाई महीने की शुरुआत में ही सरिया और सीमेंट दोनों के दामों में प्रतिदिन 5 से 10 रुपए प्रति किलो की गिरावट हो रही हैं l इसके बाद जहा सरिया का दाम घटकर 60 रुपए प्रति किलो हो गया l वही सीमेंट का दाम भी लुड़कर 390 रुपए और 395 रुपए हो गया है l

Cement price : सपनों का घर बनाना है तो ये है सही समय, सरिया और सीमेंट के दामों में भारी गिरावट 1

हालांकि जो सरिया का स्टॉक रखते हैं उनको नुकसान हुआ है क्योंकि महंगे दामों में खरीदा गया सरिया अब सस्ते में बेचा जा रहा है l बढ़ते दामों की वजह से बाजारों में सुस्ती देखने को मिलीं l वही दुसरी तरफ एक्सपोर्ट में कमी के कारण भी दामों में गिरावट देखी गई l दरअसल,सरिया के एक्सपोर्ट में कमी आई है। इस कारण से बाजार में माल को स्टोरेज बढ़ा है। वही गर्मी के चलते भी इसकी डिमांड कम है। इसी कारण से रेट में भारी गिरावट देखी जा रही है

The post Cement price : सपनों का घर बनाना है तो ये है सही समय, सरिया और सीमेंट के दामों में भारी गिरावट appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/S0yn3k8
via IFTTT

Comments