Bundelkhand Expressway : यूपी को मिली बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात, इन शहरों को मिलेगी विकास की सुपरस्पीड
https://ift.tt/O0p6vbK
Bundelkhand Expressway : 16 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने वाले हैं l जिस तरह से इस समय उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं l इस आधार पर 13 एक्सप्रेसवे के साथ आने वाले समय में यूपी देश का पहला राज्य होगा l बता दें कि यूपी में 1974 किमी के सात और एक्सप्रेसवे हैं l जिनका काम चल रहा है या ये योजना के अंतिम चरण में हैं l आगामी 16 जुलाई को पीएम मोदी जालौन में 296 किमी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे l
जिसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 1,225 km लंबे एक्सप्रेस-वे का ऑपरेशनल नेटवर्क स्थापित हो जाएगा l इतना ही नहीं अभी 1,974 km का एक्सप्रेस-वे अभी तैयार हो रहा है l इसके तैयार होते ही उत्तर प्रदेश भारत का पहला ऐसा राज्य होगा जिसके पास 13 एक्सप्रेस-वे का शानदार नेटवर्क होगा l इनमें से 6 बनकर तैयार भी हो चूके है जिनमे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भी शामिल है l आपको बता दें कि जब आने वाले कुछ सालों में ये नेटवर्क तैयार हो जाएगा l फिर उत्तर प्रदेश के पास 3200 किमी का एक्सप्रेस-वे नेटवर्क हो जाएगा और ये कई देशों के सड़क नेटवर्क से ज्यादा है l फिलहाल उत्तर प्रदेश के पास अभी 5 चालू एक्सप्रेस-वे हैं l
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मिलेगी वीरों की झलक
यूपी के मुख्यमंत्री योगीनाथ आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में बुंदेली वीरों की झलक भी देखने को मिलेगी l बता दें कि एक्सप्रेसवे पर बने टोल प्लाजा और रैंप प्लाजा में जगह-जगह पर बुंदेलखंड की कला संस्कृति और यहां के वीरों की तस्वीरें देखने को मिलेंगी l
इससे लोग सफर के दौरान ही बुंदेलखंड की संस्कृति और वीर गाथा को आत्मसात कर सकेंगे।
296 किलोमीटर लंबा है बुंलदेखंड एक्सप्रेसवे
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की दूरी 296 किलोमीटर तक की है. ये चित्रकूट से इटावा तक बनाया गया है. पीएम मोदी इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 12 जुलाई को करने वाले लेकिन अब इसे 16 जुलाई को किया जाना है. इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने से बुंदेलखंड के लोगों के लिए दिल्ली और लखनऊ आना-जाना आसान हो जाएगा. यह एक्सप्रेस वे चित्रकूट, बांदा, महोबा, जालौन, औरैया होते हुए इटावा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा.
The post Bundelkhand Expressway : यूपी को मिली बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात, इन शहरों को मिलेगी विकास की सुपरस्पीड appeared first on INDEPENDENT NEWS.
from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/IXRsT4p
via IFTTT
Comments
Post a Comment