PDA 2022 Scheme : प्रयागराज में अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त हुई सरकारी जमीन पर गरीबों के लिए बनेंगे अपार्टमेंट, जल्द शुरु होगा आवेदन
https://ift.tt/zgBYLMA
PDA 2022 Scheme : योगी सरकार ने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त हुई सरकारी जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट बनवा रही है l ये फ्लैट उनके लिए हैं जिनके पास रहने को छत भी नहीं है l आपको बता दें कि , प्रयागराज विकास प्राधिकरण यानि कि PDA (Prayagraj Development Authority) की तरफ से 1731 स्क्वायर मीटर सरकारी जमीन पर 76 फ्लैट बनाया जा रहा है I फ्लैट निर्माण का अंतिम रुप दिया जा रहा है l इसलिए उम्मीद है कि इन फ्लैटों की आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरु हो जाएंगी l पीएम आवास योजना के तहत लोग PDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे I
सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा चुनाव के ठीक दो महीने पहले ही प्रयागराज पहुंचकर प्रधानमंत्री गरीब आवास बनाए जाने की आधारशिला रखी थी l साथ ही यह साफ कहा था कि सरकारी जमीन पर बनाए जाने वाले इन फ्लैट को गरीबों को बेहद सस्ते दामों में दिया किया जाएगा l अरविंद चौहान जो पीडीए वीसी हैं उन्होंने बताया कि फ्लैट का निर्माण कार्य काफ़ी तेज़ी से चल रहा है l इस बात की पूरी संभावना है कि निर्माण कार्य इसी साल तक हर हाल में पूरा हो जाएगा l ये आवास गरीबों को नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर गरीबों को आवास दिए जाएंगे l
वर्ष 2021 में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद के अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चला कर 1731 स्क्वायर मीटर सरकारी जमीन मुक्त करवाई थी l इस दौरान PDA ने इस दौरान दावा किया था कि सरकारी जमीन पर अतीक अहमद अवैध तरीके से कब्जा कर अपने सियासी रसूख का इस्तेमाल कर रहे थे l लेकिन अब गरीबों को इस ज़मीन का लाभ दिया जाएगा l सरकार Pradhanmantri Aawas Yojana के तहत उनको घर दे रही है और उम्मीद है कि उनको हम घर बना के दे l
The post PDA 2022 Scheme : प्रयागराज में अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त हुई सरकारी जमीन पर गरीबों के लिए बनेंगे अपार्टमेंट, जल्द शुरु होगा आवेदन appeared first on INDEPENDENT NEWS.
from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/R6iObUK
via IFTTT
Comments
Post a Comment