Junction OR Central OR Terminal : जंक्शन, सेंट्रल और टर्मिनल में क्या होता है अंतर, जानिए रेलवे स्टेशन में लिखे इन शब्दों का मतलब

https://ift.tt/zgBYLMA

Junction OR Central OR Terminal : भारतीय रेल सेवा को हम देश की लाइफलाइन भी कह सकते हैं क्योंकि हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। चारों दिशाओं में अपने नेटवर्क और फैलाकर रखने वाली भारतीय रेल ना सिर्फ़ इन्हे अपने मंजिल तक पहुंचाती है बल्कि ये एक बड़े मालवाहक के तौर भी कार्य करती है l लॉकडाउन के दौरान भी भारतीय रेल ने जिस तरह से सामान के आवागमन को सुचारू रूप से चलाकर रखा वो कोई नहीं भूल सकता है. रेल से हर दिन करीब दो करोड़ यात्रा करते हैं। साथ ही ये देश के करोड़ो को रोजगार भी देती है l इन सब के बीच हमलोग अकसर ट्रेनों में सफऱ करते ही है. लेकिन यात्रा के दौरान कई चीजे ऐसी सामने आती हैं जिनका मतलब भी हमको नहीं पता होता l जैसे कि स्टेशन पर उनके नामो में जंक्शन और सेंट्रल लिखा होता है। ऐसे ही टर्मिनल या टर्मिनस का क्या मतलब है . इन शब्दों का रेलवे में बहुत महत्व होता है.

जंक्शन (Junction)का क्या मतलब हैं

आपने हमेशा रेलगाड़ी के रास्तों में पड़ने वाले कई स्टेशनों के नाम के पीछे जंक्शन लिखा देखा है l हमेशा जंक्शन बड़े स्टेशनों के नाम के पीछे लगा होता है l जंक्शन ऐसे स्टेशनों को कहते हैं जहां एक से अधिक गाड़ियां एक ही रूट पर आकर रुकती हैं. जंक्शन में दो या उससे अधिक अलग अलग रास्तों से आने वाली ट्रेनें रुकती है. ऐसे ही स्टेशनों के नामों के पीछे जंक्शन लिखा रहता है l

सेंट्रल (Central) का क्या मतलब होता है

आपने हमेशा रेल की यात्रा के दौरान ये देखा होगा की कुछ रेलवे स्टेशंस के आखिर में सेन्ट्रल लिखा होता है। जिस भी रेलवे स्टेशन के आख़िरी में सेंट्रल लिखा होता है l इसका मतलब यह होता है कि उस शहर में एक से अधिक रेलवे स्टेशन है और वह उस शहर का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है l साथ ही यह भी पता चलता है कि वह शहर का सबसे अधिक व्यस्त रेलवे स्टेशन हैं l आपको बता दें कि पूरे भारत में इस समय कुल 5 सेंट्रल रेलवे स्टेशन है l

Terminal/Terminus देते हैं रेलवे पर सबसे महत्वपूर्ण जानकारी

कुछ स्टेशन के आख़िरी में ज्यादातर टर्मिनस या टर्मिनल लिखा होता है l तो अगर किसी भी रेलवे स्टेशन के आगे टर्मिनस या टर्मिनल लिखा होता है l इसका मतलब यह है कि उस स्टेशन के आगे रेलवे ट्रैक नहीं है और ट्रेन अगर आती है तो वो उसी दिशा में वापस लौट जाती हैं l पुरे भारत में अब तक 27 ऐसे स्टेशन है l जहां टर्मिनस या टर्मिनल लिखा हुआ है।

The post Junction OR Central OR Terminal : जंक्शन, सेंट्रल और टर्मिनल में क्या होता है अंतर, जानिए रेलवे स्टेशन में लिखे इन शब्दों का मतलब appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/cqnGUaF
via IFTTT

Comments