यूपी के इन Bus Stand का होगा कायाकल्प, आधुनिक सुविधाओं के साथ मिलेगी यात्रियों को सहूलियत

https://ift.tt/zgBYLMA

Bus Stand : उत्तर प्रदेश सरकार ने बस यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए एक अच्छा कदम उठाने जा रही है l योगी सरकार ने लखनऊ, गोरखपुर और अलीगढ़ समेत यूपी के कई बस अड्डों को आधुनिक बनाने की तैयारी में जुटी है l परिवहन विभाग ने इन बस अड्डों को पीपीपी माडल पर विकसित करने की योजना पर काम कर रही है l इस मामले में शनिवार को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में योगी सरकार ने यह एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है l इस योजना को शुरुवात करने के लिए जल्द ही ई-टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी l

इन बस स्टैंड को किया जाएगा आधुनिक

उत्तरप्रदेश में योगी सरकार राज्य के कई बस अड्डों को आधुनिक बनाने जा रही है l इस कदम से बस यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलेगी l इस योजना को शुरुवात करने के लिए जल्द ही ई-टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी l बिडर्स के सुझावों के दृष्टिगत प्रस्ताव तैयार किया जायेगा और फिर शासन की अनुमति के लिए भेजा जाएगा। शासन इजाज़त मिलते ही निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी।

PPP MODEL के तहत कानपुर सेन्ट्रल, वाराणसी कैंट, मथुरा (ओल्ड), गाजियाबाद, गोरखपुर, चारबाग बस स्टेशन, जीरो रोड डिपो (प्रयागराज), अमौसी (लखनऊ), साहिबाबाद, सिविल लाइंस (प्रयागराज विभूतिखण्ड गोमतीनगर (लखनऊ),कौशांबी (गाजियाबाद), मेरठ, ट्रांसपोर्ट नगर (आगरा), ईदग (आगरा), आगरा फोर्ट (आगरा), अयोध्या , अलीगढ़ समेत 18 बस अड्डों का विकास का किया जाएगा। आपको बता दें कि इन सभी बस अड्डों पर उच्च स्तरीय यात्री सुविधाएं होंगी। पीपीपी मॉडल पर तैयार होने वाले इन सभी बस अड्डों को गुणवत्तायुक्त और आधुनिकता के साथ बनाया जाएगा

क्या है पीपीपी मॉडल

पीपीपी मॉडल का मतलब हैं कि जब किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सार्वजनिक एवं निझी भागीदारी दोनो हो और लाभ भी अर्जित करें l ये एक तरीके से निजी कंपनियों के साथ मिलकर किसी को प्रोजेक्ट करते हैं l ये इसलिए ताकि सरकार को किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए धन और संसाधन मिल सके और परियोजना समय पर पूरी हो सके l आपको बता दें कि ऐसे मामलों में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र का अनुभव परियोजनाओं को बेहतर बनाने में कारगर रहता है।

The post यूपी के इन Bus Stand का होगा कायाकल्प, आधुनिक सुविधाओं के साथ मिलेगी यात्रियों को सहूलियत appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/twzsWoY
via IFTTT

Comments