Agniveer Bharti 2022 : आर्मी की रैली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु, जानें इस बार किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

https://ift.tt/WXUZJ9E

Agniveer Bharti 2022 : अग्निवीर भर्ती की रैली के लिए इंडियन आर्मी ने राज्यों के अनुसार तारीख जारी कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर सारी जानकारी देख सकते हैं l 1 जुलाई 2022 से रैली के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी l वही आर्मी रैली की बात करे तो 10 अगस्त से 22 दिसंबर तक आयोजन करेगी। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि शेड्यूल संभावित है और इसमें बदलाव होने की संभावना है l

जरूरी तारीख और चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 जुलाई 2022 को होगा ,वही भर्ती रैलियां – अगस्त 2022 को,लिखित परीक्षा की बात करे तो- 16 अक्टूबर 2022 और ज्वाइनिंग – दिसंबर 2022 को होगी l आपको बता दे, अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया उनके लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और रैली के ज़रिए की जाएंगी l

जानिए किन पदों पर होगी भर्ती

आपको बता दें कि पहले चरण में 25,000 अग्निवीरों की भर्ती होगी। ये सभी भर्तियां क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ट्रेड्समैन (8वीं),जनरल ड्यूटी और टेक्निकल,के पदों पर होगी। इन अलग अलग पदों के आवेदक की अधिकतम आयु 23 वर्ष हैं l इंडियन आर्मी में पहले ही सभी शेड्यूल जारी कर दिया है कि रैली कब और कहा की तारिख को आयोजित की जाएंगी l इसमें किस जिला के युवा भाग लेंगे , ये भी वही बताता गया है l आपको बता दें कि ये शेड्यूल संभावित है और इसमें बदलाव होने की संभावना है l तो इससे संबंधित सभी जानकारी आपके इस joinindianarmy.nic.in पर मिल जाएंगी । उम्मीदवारों को अपने साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स साथ रखने होंगे और वो सभी डॉक्यूमेंट्स की सूची भी दी गई है l

इन डॉक्यूमेंट्स को नहीं भूले

एजुकेशनल सर्टिफिकेट,जाति सर्टिफिकेट, रिलिजियन सर्टिफिकेट,20 पासपोर्ट साइज की फोटो,रेजिडेंट सर्टिफिकेट,एनसीसी या आईटीआई या अन्य टेक्निकल डिप्लोमा यदि हो,स्कूल कैरेक्टर सर्टिफिकेट,पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट,सिंगल बैंक अकाउंट नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड l

The post Agniveer Bharti 2022 : आर्मी की रैली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु, जानें इस बार किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/aWDu4H3
via IFTTT

Comments