https://ift.tt/b8nSKkI
IAS-PCS Transfer in UP – उत्तर प्रदेश की सीएम योगी की सरकार फिर से बनने के बाद योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है. राज्य सरकार ने एकबार फिर आईएएस और पीसीएस रैंक के अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इस प्रशासनिक फेरबदल से ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सरकार इसबार कोई ढिलाई नहीं बरतना चाह रही है. एक्शन मोड में योगी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के क्रम में सूबे में 5 आईएएस और 7 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं.
जिसमें गोंडा जिले के मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी को सीएम योगी आदित्यनाथ का विशेष सचिव बनाया गया है. जबकि ईशान प्रताप सिंह का भी तबादला कर सीएम के विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौपी गई है. बताते चलें कि सीएम के विशेष सचिव का पद संभालने के पहले ईशान प्रताप श्रावस्ती जिले के मुख्य विकास अधिकारी थे. इसके अलावा आजमगढ़ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार को गोंडा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है. आईएएस अनुभव सिंह मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती बनाये गए हैं.
कहां कहां हुए पीसीएस अधिकारियों के तबादले
वहीं राज्य सरकार ने जिन 7 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, उनमें नागरिक उड्डयन निदेशालय में प्रभारी अपर निदेशक (प्रशासन) विश्व भूषण मिश्र को अपर निदेशक (प्रशासन) विश्व भूषण मिश्र को अपर आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया. वहीं, अमेठी में अपर जिलाधिकारी (राजस्व एवं वित्त) सुशील प्रताप सिंह को नागरिक उड्डयन निदेशालय में प्रभारी अपर निदेशक (प्रशासन) बनाया गया है. लखनऊ में सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी अजित कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अमेठी बनाया गया है.
The post IAS-PCS Transfer in UP – यूपी में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 5 IAS और 7 PCS अधिकारी हुए ट्रांसफर appeared first on INDEPENDENT NEWS.
from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/UOosqmE
via IFTTT
Comments
Post a Comment