Indian Navy commando rescue : भारतीय नौसेना के जवानों ने तेज समुद्री लहरों के बीच बचाई मलेशियन महिला की जान, सोशल मीडिया में लोगों ने सराहा

https://ift.tt/MVasPWe

Indian Navy commando rescue : भारतीय सैनिकों के शौर्य और पराक्रम की चर्चा तो अकसर सोशल मीडिया में होती रहती है. देशभक्ति और उनके जज्बे को ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी सराहा जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जवानों की कुशलता, बहादुरी और पराक्रम दिखाई दे रहा है जो कि सोशल मीडिया में छाया हुआ है. ये वीडियो भारतीय नौसेना ने सोशल मीडिया में साझा किया है.

Indian Navy commando rescue : भारतीय नौसेना के जवानों ने तेज समुद्री लहरों के बीच बचाई मलेशियन महिला की जान, सोशल मीडिया में लोगों ने सराहा 1

शुक्रवार को केरल में बने इस वीडियो में भारतीय नौसेना के जवान एक आदमी को बचाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल वो शख्स ब्रिज से अचानक कूद गया था. जिसके बाद तट पर मौजूद नौसेना के जवानों ने उसे देख लिया और तुरंत अपनी नाव से उस शख्स को बचा लिया.

ये वीडियो शुक्रवार का है जब कोच्चि में गश्त के दौरान भारतीय नेवी के दक्षिणी नवल कमांड के Fast Interceptor Craft ने एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली. नौसेना के सोशल मीडिया अकाउंट में साझा की गई जानकारी के मुताबिक इस शख्स ने वेंदुरुथी ब्रिज से छलांग लगाई थी. जिसके बाद नौसेना के जवानों ने उसे बाहर निकाला और प्रारंभिक उपचार के लिए अस्पलात भेज दिया. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी . नेवी के जवानों की इस तत्परता की पूरे सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

मलेशिया की महिला को बचाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिली सराहना

महिला को समु्द्र की तुफानी लहरों के बीच बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं. नौसेना द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक सिंगापुर के एक मर्चेंट नेवी के जहाज में मलेशिया की महिला यात्री की अचानक तबियत खराब हो गई. तबीयत खराब होने की वजह से महिला को अस्पताल भेजने की नौबत आ गई. ऐसे में उसे समुद्र की ऊंची लहरों के बीच नांव की मदद से भेजने की कोशिश की गई. लेकिन तेज लहरों की वजह से महिला को ले जाना काफी मुश्किल हो रहा था.

Indian Navy commando rescue : भारतीय नौसेना के जवानों ने तेज समुद्री लहरों के बीच बचाई मलेशियन महिला की जान, सोशल मीडिया में लोगों ने सराहा 2

ऐसे में जहाज के अधिकारियों ने नौसेना से मेडिकल एमरजेंसी की गुहार लगाई. भारतीय नौसेना के जवानों ने तुरंत महिला को बचाने के लिए रेस्कयू ऑपरेशन शुरू कर दिया. उन्होंने तुरंत IANS शिकर से एक हेलीकॉप्टर भेजकर महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया. जिससे महिला की जान बच गई. बता दें कि सिंगापुर का मर्चेंट शिप मुंबई तट से करीब 18 नॉटिकल माइल्स (33 किलोमीटर) की दूर था. लेकिन अचानक महिला की तबियत खराब होने की वजह से आनन फानन में ये कदम उठाना पड़ा

The post Indian Navy commando rescue : भारतीय नौसेना के जवानों ने तेज समुद्री लहरों के बीच बचाई मलेशियन महिला की जान, सोशल मीडिया में लोगों ने सराहा appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/lQ3dStk
via IFTTT

Comments