Roman Saini : Upsc परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल कर बनें IAS अधिकारी ने ठुकरा दी नौकरी, फिर खड़ी की 14,000 करोड़ की कंपनी

https://ift.tt/3cK3O2f

Roman Saini : देश के काफी युवा यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाकर अच्छा खासा करियर बनाना चाहते हैं. लेकिन आज हम आपको जिस आईएएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफलता भी हासिल की और आईएएस अधिकारी भी बनें लेकिन फिर अच्छी खासी नौकरी को ठुकराकर सफलता की नई कहानी लिख दी. आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं उनका नाम रोमन सैनी है. जिन्होंने आईएएस की नौकरी छोड़कर एक ऐसा व्यवसाय शुरू किया जिससे आज लाखों युवा पढ़ाई कर रहे हैं. आइए जानते हैं रोमन सैनी के उस रोचक सफर के बारे में

कौन हैं (Roman Saini) रोमन सैनी

रोमन सैनी राजस्थान के कोटपुतली के रायकरनपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता एक इंजीनियर थे और मां परिवार की जिम्मेदारियां संभालती थी. रोमन बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थे. उन्होंने अपनी बेसिक शिक्षा राजस्थान से ही पूरी की. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उन्होंने अच्छे अंकों के साथ पास की.

Roman Saini : Upsc परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल कर बनें IAS अधिकारी ने ठुकरा दी नौकरी, फिर खड़ी की 14,000 करोड़ की कंपनी 1

पढ़ाई में रोमन कितने अच्छे थे इसका पता आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि उन्होंने महज 16 साल की उम्र में ही AIIMS की परीक्षा पास कर ली. मेडिकल एंट्रेस एग्जाम पास करने के बाद उन्होंने जूनियर रेजिडेंट के तौर पर काफी 5 महीनों तक काम किया. एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया था कि मेडिकल सेवा की अपेक्षा उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर लोगों की सेवा करना ज्यादा उचित समझा. इसलिए उन्होंने मेडिकल की नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया.

18वीं रैंक हासिल कर बनें IAS अधिकारी

रोमन ने रेजिडेंट डॉक्टर की नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया था कि यूपीएससी को लेकर उन्होंने अपनी तैयारी काफी रणनीतिक तौर पर की थी. बेसिक कॉन्सेप्टस को क्लियर करने के साथ ही न्यूजपेपर, एनसीआरटी की किताबें को लेकर उन्होंने प्री और मेन्स की तैयारी की. वो कहते हैं इंटरनेट ने भी उनकी पढ़ाई में काफी मदद की थी. सटीक रणनीति और कड़ी मेहनत की बदौलत उन्होंने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को भी महज 22 साल की उम्र में पास कर लिया था. जिसके बाद उन्हें आईएएस अधिकारी बनने का भी मौका मिला. लेकिन रोमन कुछ बड़ा करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने आईएएस अधिकारी के पद से भी इस्तीफा दे दिया

दोस्तों के साथ मिलकर खोली कंपनी ‘UNACADAMY’

रोमन जिस दौरान आईएएस अधिकारी के तौर पर नौकरी कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने सोचा कि आईएएस जैसी परीक्षा के लिए युवाओं को लाखों रुपए कोचिंग में खर्च करने पड़ते हैं इसके साथ ही उन्हें घर से काफी दूर रहना पड़ता है, क्यों ना ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया जाए जिसकी मदद से युवाओं को घर बैठे मामूली सी फीस पर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का मौका मिल जाए. फिर क्या था रोमन ने आईएएस अधिकारी की अच्छी खासी नौकरी छोड़कर अपने दोस्त गौरव मुंजाल के साथ मिलकर ऑनलाइन फ्री कोचिंग शुरू दिए.

इस प्लेटफार्म का नाम Unacademy रख दिया. बता दें इस कंपनी का हेडक्वार्टर बेंगलुरु में हैं. वहीं, अनएकेडमी की मार्केट वैल्यूएशन 14 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो गई. हैं. इस ऑनलाइन प्लेटफार्म से आज लाखों छात्र जुड़े हुए हैं.रोमन सैनी उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा भी हैं जो एक खास नौकरी मिलने के बाद बड़े सपनों की ओर जाना या उसपर काम करना छोड़ देते हैं. अगर किसी काम को पूरी मेहनत और ईमानदारी से किया जाए तो उसका परिणाम भी अच्छा होता है.

The post Roman Saini : Upsc परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल कर बनें IAS अधिकारी ने ठुकरा दी नौकरी, फिर खड़ी की 14,000 करोड़ की कंपनी appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/3EPBU2r
via IFTTT

Comments