IPS Simala Prasad : वो IPS अधिकारी जिसने नक्सल प्रभावित इलाके में बेखौफ काम किया फिर फिल्मों में एक्टिंग से किया सबको हैरान

https://ift.tt/3cK3O2f

IPS Simala Prasad : यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाने वाले अभ्यर्थी ज्यादातर लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन जाते हैं. आज हम आपको जिस IPS अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक अधिकारी के तौर पर नक्सली प्रभावित इलाके में काम भी किया. वहीं, फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग की बदौलत ये बता दिया कि मेहनत करने का जज्बा हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है.

इस IPS अधिकारी का नाम सिमाला प्रसाद है. 2010 बैच की इस IPS अधिकारी ने नक्सल प्रभावित इलाके में बेखौफ अंदाज में काम भी किया. वहीं, फिल्म अलिफ और Aspirants जैसी वेब-सीरीज में भी अपनी एक्टिंग से लोगों को हैरत में डाल दिया. आइए जानते हैं उनके बारे में

कौन हैं (IPS Simala Prasad) आईपीएस सिमाला प्रसाद

भोपाल की रहने वाली सिमाला प्रसाद (Simala Prasad) एक शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता डॉ भागीरथ प्रसाद पूर्व आईपीएस अधिकारी और सांसद रह चुके हैं. वहीं उनकी मां मेहरुन्न‍िसा परवेज साहित्यकार हैं. सिमला की शुरुआती पढ़ाई भोपाल से ही हुई.

IPS Simala Prasad : वो IPS अधिकारी जिसने नक्सल प्रभावित इलाके में बेखौफ काम किया फिर फिल्मों में एक्टिंग से किया सबको हैरान 1

उन्होंने सेंट जोसफ कोएड स्‍कूल से बेसिक शिक्षा हासिल की फिर स्‍टूडेंट फॉर एक्‍सीलेंस से बीकॉम और बीयू से पीजी करके PSC परीक्षा में सफलता हासिल की. सिमला बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छी थी. उन्हें भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पीजी में गोल्ड मेडल भी मिल चुका है. इस दौरान उन्होंने PSC की परीक्षा पास कर सफलता हासिल कर ली. जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरु कर दी

यूपीएससी परीक्षा में पहली बार में हासिल की सफलता

सिमाला ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी जब शुरू की उस दौरान उनकी नौकरी लग चुकी थी. उन्होंने नौकरी के साथ तैयारी भी की. बिना किसी कोचिंग के मदद के उन्हें पहले ही प्रयास में सफलता हासिल हो गई. जिसके बाद उन्होंने एक आईपीएस अधिकारी के तौर पर नक्सल प्रभावित इलाके में काम किया.

IPS Simala Prasad : वो IPS अधिकारी जिसने नक्सल प्रभावित इलाके में बेखौफ काम किया फिर फिल्मों में एक्टिंग से किया सबको हैरान 2

इसके साथ ही उन्होंने अपने एक्टिंग के टैलेंट को भी दुनिया के सामने रखा. एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि जब वो छोटी थी तो अपनी क्लास में एक्टिंग वगैरह भी किया करती थी. जिसका फायदा उन्हें बड़े होकर भी देखने को मिला. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया. हाल ही में एस्पिरेंट्स (Aspirants) नाम से आई वेबसीरीज में भी उन्होंने एक्टिंग की है. मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल करने वाले युवाओं के लिए सिमाला एक प्रेरणा हैं

The post IPS Simala Prasad : वो IPS अधिकारी जिसने नक्सल प्रभावित इलाके में बेखौफ काम किया फिर फिल्मों में एक्टिंग से किया सबको हैरान appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/3FW2JCp
via IFTTT

Comments