Promotion of officers in up : यूपी में अधिकारियों में बड़ा फेरबदल, 17 आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन तो 5 डिप्टी एसपी का हुआ ट्रांसफर

https://ift.tt/3cK3O2f

promotion of officers in up : बीते दिनों यूपी के आईपीएस अधिकारियों के पदों में काफी बड़ा फेरबदल किया गया है. इस कड़ी में सूबे के 17 अधिकारियों के पद को वरिष्ठता के आधार पर बढ़ाया गया है. वहीं, 5 डिप्टी एसपी अधिकारियों का ताबदला भी किया है. लोकभवन में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता के बीच अधिकारियों के फेरबदल का फैसला उनके पिछले कार्यों को आंकलन के बाद लिया गया है.

Promotion of officers in up : यूपी में अधिकारियों में बड़ा फेरबदल, 17 आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन तो 5 डिप्टी एसपी का हुआ ट्रांसफर 1

17 आईपीएस अधिकारियों को वरिष्ठता के आधार पर डीआईजी बनाया गया है. बता दें कि डीआईजी बनाए जाने वाले सभी अधिकारी 2007 और 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. डीआईजी बनाए जाने वाले अधिकारियों में 2008 बैच के राजीव मल्होत्रा, सुधीर कुमार सिंह, अरविंद भूषण पांडेय, विनोद कुमार मिश्रा, श्रीपति मिश्रा सर्वेश कुमार राणा, डीएन पांडेय , कैलाश सिंह , बालेंदु भूषण सिंह, जुगल किशोर और अजय कुमार सिंह का नाम शामिल किया गया है.

Promotion of officers in up : यूपी में अधिकारियों में बड़ा फेरबदल, 17 आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन तो 5 डिप्टी एसपी का हुआ ट्रांसफर 2

वहीं, 2007 बैच के बाबूराम, दयानंद मिश्रा, राकेश प्रकाश सिंह, नागेश्वर सिंह, गीता सिंह और योगेश सिंह को भी उनकी वरिष्ठता के आधार पर डीआईजी बनाया गया है.

इसी बीच पुलिस विभाग द्वारा पांच पीपीएस अधिकारियों का तबादला भी किया गया. इटावा के डीप्टी एसपी राजीव प्रताप सिंह को मऊ और डिप्टी एसपी मऊ अमित कुमार सिंह को डिप्टी एसपी इटावा में तैनात किया गया है. डिप्टी एसपी इटावा दरवेश कुमार को डिप्टी एसपी रेलवे आगरा भेजा गया है, डिप्टी एसपी सिद्धार्थनगर राणा महेंद्र प्रताप सिंह को डिप्टी एसपी इटावा और डिप्टी एसपी रेलवे आगरा हरिश्चंद्र को डिप्टी एसपी सिद्धार्थनगर में तैनात किया गया है.

The post Promotion of officers in up : यूपी में अधिकारियों में बड़ा फेरबदल, 17 आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन तो 5 डिप्टी एसपी का हुआ ट्रांसफर appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/3IxT8od
via IFTTT

Comments