lady singham Rajeshwari : सड़क पर बेहोश पड़े शख्स को महिला पुलिसकर्मी ने कंधे पर उठाकर भिजवाया अस्पताल, सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो
https://ift.tt/3cK3O2f
lady singham Rajeshwari : तमिलनाडु में लगातार बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर एक युवक को अपने कंधों पर उठाकर दौड़ रही है। इस बहादुर ऑफिसर का नाम इंस्पेक्टर राजेश्वरी है। जिन्होंने अपनी बहादुरी से एक युवक की जान बचाई है। उन्होंने सही समय पर इलाज के लिए भिजवा दिया। वायरल हुए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
दरअसल तमिलनाडु में बारिश के चलते बिगड़ते हालातों में एक युवक सड़क किनारे बेहोश पड़ा था जिसपर इंस्पेक्टर राजेश्वरी की नजर पड़ गई और उन्होंने लोगों की मदद से उसे अपने कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया. इस बहादुर अधिकारी से उस आदमी की जान बच गई और अस्पताल में उसका इलाज जारी है। चेन्नई पुलिस का कहना है कि राजेश्वरी एक बहुत ही ईमानदार और बहादुर महिला इंस्पेक्टर हैं वो हमेशा ऐसे ही बहादुरी के काम करती रहती हैं। सड़क पर पड़े आदमी को सही समय पर इलाज के लिए भेजना हो या लोगों की मदद के लिए आगे आना हो राजेश्वरी हमेशा से ही समाज की सेवा करने के लिए अव्वल रहती हैं।
लगातार बारिश के कारण चेन्नई में सड़कों पर पानी भर गया है। जिस कारण वहां के हालात खराब होते नजर आ रहे हैं। इस बेमौसम बारिश से अबतक कुल 14 लोग अपनी जान गवां बैठे हैं। ऐसे में इंस्पेक्टर राजेश्वरी लोगों की सेवा के लिए पानी में भी उतर रही हैं। एक सड़क किनारे बेहोश पड़े आदमी को अपने कंधो पर उठाकर ऑटो में बिठाकर उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। उनके इस निस्वार्थ कार्य के लिए उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि, इस समय तमिलनाडु में स्थिति बहुत खराब है। लगातार बारिश के चलते औसम विभाग ने 20 जिलों में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। इन जिलों में चेन्नई, रानीपोट, वेल्लोर, सलेम, कल्लाकुरिची, तिरुपट्टूर, तिरुवल्लर और तिरुवन्नमलई भी शामिल हैं। इनमें से दो-तीन इलाकों में तो बारिश से हालात ज्यादा बिगड़ सकते हैं। और अन्य इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है।
The post lady singham Rajeshwari : सड़क पर बेहोश पड़े शख्स को महिला पुलिसकर्मी ने कंधे पर उठाकर भिजवाया अस्पताल, सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो appeared first on INDEPENDENT NEWS.
from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/3ciWYSU
via IFTTT
Comments
Post a Comment