Republic Day 2021: क्यों-कब और कैसे मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस 2021, जानें कुछ अहम सवालों के जवाब

https://ift.tt/3cK3O2f

Gantantra Diwas 2021 : भारत इस बार (Republic Day 2021 Celebration) अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको गणतंत्र दिवस से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताएंगे. ये तो सभी जानते हैं कि भारत में हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस दिन देशभर में राष्ट्रीय अवकाश घोषित होता है. लेकिन कुछ ऐसे सवाल हमारे और आपके दिमाग में अकसर उठते हैं कि आखिर इसे हम 26 जनवरी के दिन ही क्यों मनाते हैं ? इस वर्ष कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा आदि. तो आइए भारत के गणतंत्र दिवस जुड़े कुछ रोचक प्रश्नों के जवाब जानते हैं

गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है 26 जनवरी का दिन ही क्यों चुना गया?

26 नवंबर 1949 को देश की संविधान सभा ने भारत के संविधान को स्वीकार कर लिया था. इस संविधान सभा के अध्यक्ष डा. भीमराव अंबेडकर थे. 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान को पूरे देश में लागू कर दिया गया. यही वजह है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. भारतीय लोग अंग्रेजों से आजादी की लड़ाई काफी समय से लड़ रहे थे. लेकिन 26 जनवरी 1929 को अंग्रेजों के विरुद्ध कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पास किया था. इस वजह से 26 जनवरी का दिन गणतंत्र दिवस के रूप में चुना गया |

इस साल हम कौन सा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं?

भारत ने पहला गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था। इस आधार पर 26 जनवरी 2021 में 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। बता दें, इस दिन देश का संविधान लागू हो गया था।

क्या गणतंत्र दिवस के दिन सार्वजनिक छुट्टी होती है?

हां, इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता है. यही वजह है कि इस दिन भारत में सभी सरकारी और निजी संस्थान बंद रहते हैं

गणतंत्र दिवस की टिकट कहां से मिलती है?

2021 में गणतंत्र दिवस परेड का टिकट आपको सेना भवन, नॉर्थ ब्लॉक, लाल किला, पार्लियामेंट हाउस, जंतर-मंतर, शास्त्री भवन आदि स्थानों से प्राप्त कर किया जा सकता है। दिल्ली के कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों से भी परेड की टिकट खरीदी जा सकती है |

गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में क्या अंतर है?

गणतंत्र दिवस के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. जबकि स्वतंत्रता दिवस के दिन भारत को अंग्रेजी की गुलामी से आजादी मिली थी. यही वजह है कि हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.

इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कौन होगा?

26 जनवरी 2021 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि (Republic Day Chief Guest 2021) के तौर पर शामिल होंगे.

15 अगस्त और 26 जनवरी को झंडा फहराने में क्या अंतर है ?

15 अगस्त को ध्वजारोहण (Flag Hoisting) किया जाता है जबकि 26 जनवरी को सिर्फ (Flag Unfurling) झंडा फहराया जाता है. इसकी मुख्य वजह ये हैं कि 15 अगस्त के दिन ब्रिटिश झंडे को उतारकर भारतीय ध्वज को ऊपर चढ़ाया गया और फहराया गया था. वहीं, 26 जनवरी के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था इसलिए ऊपर बंधे झंडे को केवल फहरा दिया जाता है।

The post Republic Day 2021: क्यों-कब और कैसे मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस 2021, जानें कुछ अहम सवालों के जवाब appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/3nqvNZz
via IFTTT

Comments