net banking kaise kare 2020 : इन Easy steps में समझिए कैसे होती है online banking, आप भी घर बैठे भेज सकेंगे पैसे

https://ift.tt/3cK3O2f

net banking kaise kare : Net banking लोगों की मिली जुली राय रही है। कुछ लोग Net banking को अच्छा मानते हैं तो कुछ लोग हैंकिंग की वजह से इसे सेफ नहीं समझते। वहीं कुछ लोगों को तो Net banking के बारे में नॉलेज ही नहीं है।

हालांकि बदलते दौर पर अब सिक्योरिटी काफी अच्छी हो गई है। जिससे आप Net banking का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस समय ऑनलाइन का दौर शुरु हो गया है। अब लोग दूसरे देश में भी बैठे हुए पैसे भेज सकते हैं। घर बैठे किसी भी चीज की पेमेंट कर सकते हैं। हर बैंक ने ये सेवा शुरू कर दी है।

अब तो कई एप भी शुरु हो गए हैं। लेकिन लोग इसका इस्तेमाल तो तब करेंगे जब इसके बारे में उन्हें पूरी जानकारी होगी। पैसे का मामला है इसीलिए पूरी जानकारी होनी भी चाहिए। तो चलिए आज हम आपको Net banking के बारे में बताएंगे, जिससे आप भी इसका फायदा उठा सकें और घर बैठे सारे काम कम सकें।

Net banking के लिए बस आपके पास कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन होना चाहिए।

net banking kaise kare 2020 : कैसे Activate करें net banking

उदाहरण के लिए हमने SBI की वेबसाइट ली है।

  • सबसे पहले SBI की वेबसाइट पर जाकर Log in पेज पर जाएं।
  • New user register here पर click करें।
net banking kaise kare 2020
  • इसके बाद एक औऱ पेज खुल जाएगा।
  • पेज में लिखा होगा कि आपने अगर इस अकाउंट से पहले ऑनलाइन एक्टिवेट किया है तो कैंसिल करें।
  • आप नए हैं तो आप OK पर click करें।
  • Ok पर Click करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपने अकाउंट की सही जानकारी देनी होगी।
  • सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर लिखें।
  • इसके बाद CIF नंबर लिखे। CIF आपके पासबुक में लिखा होगा।
  • अब ब्रांच कोड डालें अगर नहीं पता हो तो get branch code पर click करें।
  • अब अपनी सिटी के नाम पर क्लिक करें इससे आपका ब्रांच कोड सेट हो जाएगा।
  • इसके बाद बैंक में रजिस्टर नबर डालें जिस पर OTP आएगा।
  • बैंक की तरफ से अब आपकी अकाउंट लिमिट पूछी जाएगी। आप Full पर क्लिक करें।
  • अब Captcha आएगा उसे लिखें।
  • 15 अखिरी में अपना फॉर्म सबमिट कर दें।
  • 16 अब OTP कंफर्म करें।
  • 17. अगर आपके पास ATM है तो I have my atm card पर क्लिक करें।
  • ATM वेरिफाई करने के लिए 1 रुपए लगेगा।
  • अब ATM Card नबंर डाले, अपने कार्ड की Expiry date, card में लिखा नाम, ATM pin नंबर और 16 अंकों का कार्ड नंबर लिखें।
  • अब इसे एक बार चेक करें औऱ सबमिट कर दें।
  • अब एक पेज खुलेगा जिसमें PAY लिखा होगा।
  • आपके अकाउंट से जैसे ही 1 रुपया कटेगा वैसे ही आपका अकाउंट कन्फर्म हो जाएगा।
  • अब बैंक से आपको 7 अंकों का user name मिलेगा। उसके बाद आप अपना पासवर्ड सेट करें.
  • ये सबमिट करते ही NET Banking के लिए आपका अकाउंट रजिस्टर हो जाएगा।

net banking kaise kare : How to Register Online for Internet Banking using ATM card video

net banking kaise kare : Online Registration for Internet Banking video

The post net banking kaise kare 2020 : इन Easy steps में समझिए कैसे होती है online banking, आप भी घर बैठे भेज सकेंगे पैसे appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/2xX0y4K
via IFTTT

Comments