BSEB 10th RESULT 2020 : बिहार बोर्ड ने घोषित किए नतीजे, हिमांशु राज बने स्टेट टॉपर

https://ift.tt/3cK3O2f

BSEB 10th RESULT 2020 : काफी इंतजार के बाद बिहार बोर्ड के 10 वीं के नतीजे घोषित कर दिए। सुबह से ही बच्चे इंटरनेट पर टकटकी लगाए बैठे थे। जब भी किसी बोर्ड का रिजल्ट आता है तो उसके नतीजे के साथ-साथ टॉपर की भी चर्चा होती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार कितने छात्रों ने परीक्षा दी ?कितने छात्र पास हुए और कितने फेल ? सबसे जरुरी बात इस बार किसने टॉप किया ?

हिमांशु बने बिहार टॉपर 2020

इस बार बिहार बोर्ड की 10 वीं कक्षा में हिमांशु राज ने टॉप किया है। हिमांशु के 96.20 प्रतिशत नंबर आए हैं। बता दें कि हिमांशु के 500 में से 481 नंबर हैं।

15 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

इस बार करीब 15 लाख छात्रों ने दसवीं के एग्जाम दिए थे। जिनमें से 12,03,011 छात्र पास हुए. जो कुल परीक्षा में बैठे छात्रों का 80.56 प्रतिशत हैं। 4,03,392 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं । 5,24,217 द्वितीय और 2,75,402 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। पिछले साल 80.73 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। जबकि 2018 में 68.89 प्रतिशत रिजल्ट रहा था।

BSEB 10th RESULT 2020 : इन वेबसाइट्स पर देखें नतीजे

  • biharboardonline.com
  • bsebssresult.com
  • bsebinteredu.in
  • indiaresults.com
  • examresults.net

बिहार बोर्ड की वेबसाइट हुई डाउन

इस बार 15 लाख से ज्यादा बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा के परिणाम के लिए उत्सुक बैठे बच्चों ने एकदम से ही साइट पर डेरा डाल दिया। लाखों की संख्या में साइट पर रिजल्ट चेक होने की वजह से वेबसाइट डाउन हो गई।

The post BSEB 10th RESULT 2020 : बिहार बोर्ड ने घोषित किए नतीजे, हिमांशु राज बने स्टेट टॉपर appeared first on INDEPENDENT NEWS.



from INDEPENDENT NEWS https://ift.tt/36ygTJS
via IFTTT

Comments